Bihar News: Bihar Police Engaged After Bpsc Passed Bihar Government Officer Kidnapped From Koshi Express Train – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक अधिकारी का अपहरण कर लिया है। यह घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी ट्रेन से हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए खुसरूपुर थाना जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद ग्रामीण विकास विभाग में सहयोग देने जा रहे अधिकारी दीपक कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दीपक कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ है और उनके परिजनों के मोबाइल पर अपहरण कर लेने की सूचना अपराधियों के द्वारा दी गई है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
परिजनों ने थाना को दी जानकारी
दीपक कुमार मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं और हाथीदह से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन पड़कर गया जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हाथीदह स्टेशन पहुंचने के बाद 4 से 5 लोगों के द्वारा जबरन उन्हें ट्रेन से उतार लिया गया और उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया गया। घटना के बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है। घटना की सूचना परिवार के लोगों ने खुसरूपुर जीआरपी को दी है।

Comments are closed.