Bihar News : Bihar Police Engaged After Murder In Patna, Criminals Shot Three Youths – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना में बेखौफ अपराधियों ने तीन युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना रामकृष्ण नगर की है। पुलिस का कहना है कि घटना का कारण आपसी विवाद है। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि वह गिट्टी का व्यापार करता था। उन्होंने घायलों की जानकारी देते हुयेब्ताया कि इस घटना में घायल शिवम कुमार एवं गजेंद्र प्रसाद हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति हो गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Trending Videos

Comments are closed.