Bihar News: Bihar Police Engaged After Youth Murdered In Darbhanga For Giving Testimony. – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
दरभंगा में कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की गला घोंटकर जान ले ली। घटना तिलकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बुढ़िया सुकराती गांव की है। मृतक की पहचान महादेव सदा के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि घटना के वक्त घर में और कोई दूसरा सदस्य नहीं था। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद मृतक के पिता ने इस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है।
Trending Videos
नवंबर में होनी थी शादी
घटना के संबंध में मृतक महादेव सदा की माँ पूनम देवी ने बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले दीपो सदा ने रात को उनके घर पर आकर धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटे ने नागों सदा वाले केस में गवाही दिया है, अब हम तुम्हारे बेटे को जान से मार डालेंगे। ऐसा कहते हुए दीपो सदा मेरे दरवाजे से मेरा भैंस खोलकर अपने साथ लेते चला गया था। आज जब हमलोग घर से बाहर चले गए तब घर को सूना देखकर दीपो सदा और रामचन्द्र सदा सहित चार लोगों ने मिलकर मेरे घर के भीतर ही मेरे बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे की नवम्बर महीने में शादी होने वाली थी।
जानिए क्या है इस गांव का इतिहास
बतादें की यह वही बुढ़िया सुकराती गांव है जहां के ग्रामीण कुछ महीने पहले काजल यादव गिरोह अपराधियों के आतंक के कारण गांव छोड़ कर पलायन करने को मजबूर थे। यहां के ग्रामीणों ने दरभंगा के डीआईजी से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
जांच में जुटी पुलिस
इधर इस मामले में तिलकेश्वरस्थान थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.