Bihar News : Bihar Police Investigation After 13 Girls Absconding From Siwan Balika Grih – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 22, 2025 0 यह भी पढ़ें Bharatpur News: Pm Virtually Laid The Foundation Stone Of… Oct 29, 2024 Bihar News: 11 Quintals Of Silver Being Taken From Up To… Sep 6, 2024 सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसखाल में स्थित बालिका गृह से 13 लड़कियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां वार्डन और गार्ड को चकमा देकर बीती रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक-एक कर फरार हो गईं। इस बालिका गृह में आर्केस्ट्रा और अन्य मामलों से मुक्त करवाई गईं नाबालिग लड़कियां रहती हैं। इधर, जैसे ही इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली, अधिकारियों के होश उड़ गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानिए परिजनों ने क्या आरोप लगाया लड़कियों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो कुछ परिजन बालिका गृह पहुंचे और वार्डन और गार्ड की मिलीभगत का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों में ज्यादातर सारण और गोपालगंज जिलों की रहने वाली हैं। वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाना में आवेदन देकर 13 लड़कियों के गायब होने की सूचना दी। इसके बाद, एडीएम और डीएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा- लड़कियों की तलाश जारी है जीरादेई थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि वार्डन रिंकु झा से आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। फरार लड़कियों की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें लड़कियों की खोज में जुटी हैं। और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: तनिष्क लूट कांड के अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ Source link Like0 Dislike0 26303900cookie-checkBihar News : Bihar Police Investigation After 13 Girls Absconding From Siwan Balika Grih – Amar Ujala Hindi News Liveyes