Bihar News: Bihar Police Investigation After Bjp Leader Beats Up Wall Painting Worker In Saran – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा नेता और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सारण में एक भाजपा नेता की दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भाजपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने दीवार पर पेंटिंग करने वाले कलाकार की जमकर पिटाई की है। पिटाई इस कदर हुई है कि कलाकार का हाथ और सिर फट गया है। फिलहाल उनका इलाज पटना में चल रहा है। पेंटिंग करने वाले कलाकार का कहना है कि वे लोग पटना फाइन आर्ट के छात्र हैं। पीड़ित फाइन आर्ट के कारीगर ने भगवान बाजार थाने को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, जबकि भाजपा नेता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो में सब कुछ स्पष्ट दिख रहा है कि छपरा के हृदय स्थली माने जाने वाले राजेंद्र स्टेडियम जाने वाली सड़क के मुख्य द्वार पर वॉल पेंटिंग करने वाले कलाकार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संगठन के वरीय सदस्य, नगर निगम के मेयर पद के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के द्वारा नोंकझोंक किया जा रहा है।
अपने पसंद की बनवाना चाहते थे पेंटिंग,नहीं करने पर की मारपीट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनाधिकृत रूप से रोटरी के द्वारा बनाए गए यात्रीशेड के निकट वॉल पेंटिंग का काम चल रहा था, जहां भाजपा नेता ने अपने पसंद की तस्वीर बनाने का आग्रह किया था। लेकिन जब कलाकार ने यह कहा कि नगर निगम के मेयर या जिलाधिकारी से स्वीकृति दिला दीजिए। उसके बाद आप जैसा कहियेगा वैसी तस्वीर बना दी जायेगी। क्योंकि बगैर अनुमति या आदेश के हम लोग कोई तस्वीर नही बनाते हैं। बस इतना सा कहना था कि भाजपा नेता भड़क गए और सरेआम रोड पर उक्त कलाकार की पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसपी ने कहा कार्रवाई करेंगे
इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बयान जारी कर बताया गया है कि स्थानीय भगवान बाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो प्राप्त हुआ है। इसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से झगड़ा करते हुए दिख रहा है। उक्त विडियों के सत्यापन के लिए भगवान बाजार थाने की पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पुछताछ की गई । जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग नही करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक कर्मी घायल हो गया है। हालांकि वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं। जिनके फर्द बयान लेने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को पटना भेजा गया है। फर्द बयान प्राप्त करने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.