Bihar News: Bihar Police Investigation After Dead Bodies Of Newly Married Husband Wife Found In A Well In Gaya – Amar Ujala Hindi News Live

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गया में सोमवार को पुलिस ने एक कुएं से पति-पत्नी का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस आलाधिकारी समेत घटनास्थल पर एफएसएल की पहुंच कर जांच में जुट गई है। मामला आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव अंतर्गत मठ टोला की है। मृतक की पहचान मठ टोला निवासी योगेन्द्र यादव के पुत्र मिथलेश कुमार (20) और उनकी बहु प्रियंका कुमारी (18) के रूप में हुई है।
रात में सोने के बाद अगले दिन कुएं में मिली लाश
घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों का कहना है कि रविवार की रात पति-पत्नी खाना खाकर सो गये थे। उनका कहना है कि दोनों कुएं में गिर गये या उसमें कूद गये, यह किसी को नहीं पता चल पाया। सोमवार की सुबह जब दोनों घर में नहीं दिखे, तो घर के लोग उन्हें खोजने लगे, लेकिन दोनों घर में नहीं मिले। फिर घर के लोगों ने उन दोनों की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। फिर उनको खोजते-खोजते जब लोग कुएं के पास पहुंचे तब लोगों की नजर कुएं के अंदर पड़े लाशों पर पड़ी। कुएं में लाश को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस कुएं के पास पहुंची और कुएं से दोनों पति-पत्नी के शव को बाहर निकाला। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
तीन महीने पूर्व हुई थी शादी
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि तीन महीने पहले ही छोटा बेटा मिथलेश कुमार की शादी झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाहा गांव निवासी अनिल यादव की बेटी प्रियंका से हुई थी। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है। आखिर ऐसा क्यों हुआ। हालांकि गांव वाले दबी जुबान से दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े और नोंक-झोंक होने की बात कह रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल गया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ के बाद वारदात स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।

Comments are closed.