Bihar News : Bihar Police Investigation After Demanded Extortion Of Rs 50 Lakh In Sitamarhi. – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Sep 15, 2024 यह भी पढ़ें चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, पहली… Dec 20, 2024 Mp News: Bjp Organization Begins Preparations For Elections,… Nov 15, 2024 {“_id”:”66e5cd59fde9bb304909ab67″,”slug”:”bihar-news-bihar-police-investigation-after-demanded-extortion-of-rs-50-lakh-in-sitamarhi-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : अपराधियों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर बेटे को मारने की दी धमकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Bihar : अपराधियों ने एक शख्स को घेर लिया और उससे पचास लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। उनका यह भी कहना था कि अगर समय पर रुपये नहीं मिले तो तुम्हारे बेटे की हत्या हो जाएगी। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जांच करती पुलिस। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार सीतामढ़ी में अपराधियों ने युवक से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर की है। जहां स्थानीय निवासी रौशन कुमार से फॉर लेन पर घेरकर रंगदारी मांगी गई है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाते हुए यह भी बताया है कि अपराधियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बेटे की जान बचाने की गुहार लगाई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या की मिली धमकी घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि रौशन कुमार शाम को करीब 7.49 बजे खजुरिया पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने गये थे। इसी दौरान जब वह लौटने लगे तब दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और फिर अपने मोबाइल में पीड़ित के बेटे की वीडियो दिखाई। कहा कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जानता हूं। अगर एक महीने में पैसा नही मिला तो अपने बेटे को खो दोगे। रौशन कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों ने अपने चेहरे को ढंक कर रखा था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की। इस दौरान वेलोग उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत में हैं। आवेदन देने के बाद भी नहीं हुआ मामला दर्ज घटना के संबंध में डीएसपी सदर 1 रामकृष्णा का म्कहना है कि युवक के द्वारा आवेदन दिया गया है। डुमरा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन पर ईमेल आईडी नहीं देने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। युवक को सूचउनका यह भी कहना था कि ना दी गई है। ईमेल आइडी लिखने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। Source link Like0 Dislike0 15135400cookie-checkBihar News : Bihar Police Investigation After Demanded Extortion Of Rs 50 Lakh In Sitamarhi. – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.