Bihar News : Bihar Police Investigation After Firing In Muzaffarpur Many People Injured. – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों को घायल कर दिया है। आननफानन में सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच सहित तीन लोगों पर गोलियां बरसाई हैं, जिसमें तीनों घायल हो गये हैं। घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा चौक का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों की संख्या चार थी और सभी बाइक पर सवार थे। इस घटना में घायल चार लोगों में एक किराना दुकानदार भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.