Bihar News : Bihar Police Investigation After Muzaffarpur Youth Shot Dead, Came From Hyderabad To Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक हाल में ही हैदराबाद से गांव में आया हुआ था।रविवार देर शाम कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे और फिर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी गई। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि घटना का कारण आपसी और जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दी जाने की बात सामने आई है। यह घटना मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के पानापुर थाना क्षेत्र के जामिन मटिया गांव डुमरिया ढाब की है।
विरोधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया
परिजनों के अनुसार, 25 वर्षीय विकास रविवार सुबह दानापुर गया था। काम कर दोपहर वापस लौटा था। शाम को घर में आने के बाद मीट बनाने के लिए बोला था। इसके बाद कुछ लोग आए जिसके बाद विकास चला गया और रात को पता चला है कि विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद सभी लोग भाग गए। परिजनों का कहना है कि हाल में ही विकास ने एक बाइक खरीदी थी। कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में आया था और यही काम कर रहा था और इसमें गांव का एक ठेकेदार उसकी मदद कर रहा था। विकास के कमाई और मेहनत से विरोधी टेंशन में थे। इन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
आपसी विवाद का है यह मामला
ग्रामीण ने बताया कि विकास एक सुलझा हुआ लड़का था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करें। पूरे मामले में पानापुर थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक की गोली लगने से मौत की जानकारी मिली है। उसके परिजन से घटना के संबध में जानकारी ली जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का सामने आया है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Comments are closed.