Bihar News: Bihar Police Investigation After Two Female Patients Fight At Mobile Theft In Muzaffarpur Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

उग्र भीड़ और रोते-विलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब डिलीवरी करवाने के लिए आई महिला मरीज मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दूसरी महिला से झगड़ पड़ीं। देखते ही देखते दोनों के बीच में मारपीट होने लगी, जिसमें एक महिला का सिर फट गया। वही पुलिस के आने और मामला बिगड़ता देख फोन को आशा कार्यकर्ता ने मरीज को वापस कर दिया। पूरा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज सीएचसी का है।
मोबाइल चोरी होने पर उलझ गई महिला मरीज
दरअसल मोबाइल फोन की चोरी होने को लेकर महिला मरीज आशा देवी को लगा कि उसके मोबाइल को पास के बेड पर बैठी महिला मरीज ने चोरी कर लिया है। इसके बाद दोनो में खूब नोक-झोंक हुई और फिर मारपीट होने लगी। इस घटना में महिला मरीज का सिर फट गया। मामला बढ़ता हुए देख इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच होते देख मौके पर मौजूद आशा ने फोन को मरीज को दे दिया। महिला मरीज आशा देवी ने बताया कि सोमवार को वह साहेबगंज के नवानार की आशा कार्यकर्ता के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल आई। बेड पर आते ही उसका मोबाइल फोन गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नही मिला तो उसे पास के बेड पर इलाजरत महिला मरीज पर शक हुआ। आशा देवी ने उस महिला से पूछताछ की, जिसपर महिला भड़क गई। फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी, जिसमे वह चोटिल हो गई। फोन जिस आशा कार्यकर्ता के पास से बरामद हुआ वह सीएचसी में पदस्थापित है। आशा कार्यकर्ता शिल्पी देवी साहेबगंज के नवानगर की निवासी है।
जांच में जुट गई पुलिस
घटना की सूचना पर साहेबगंज थाना के एसआई हरेंद्र कुमार दास मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो महिला मरीजों के बीच मोबाइल फोन की चोरी को लेकर एक-दूसरे से उलझ गई थी। अभी मामला शांत है। फोन आशा कार्यकर्ता के पास से बरामद किया गया है। शिकायत लिखित मिलने पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.