Bihar News : Bihar Police Investigation On Open Firing In Lalganj Vaishali One Crore Ransom From Businessman – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली जिले के लालगंज मे 14 जुलाई की रात्रि लालगंज के प्रसिद्ध लकड़ी व्यापारी धर्मेंद्र शर्मा से बेऊर जेल में बंद अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। 18 जुलाई को अपराधियों के द्वारा धमकी दी गई थी कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा।
जिसको लेकर लकड़ी व्यापारी के द्वारा थाने में FIR भी दर्ज कराई गई थी। वहीं लकड़ी व्यापारी को सुरक्षा भी दी गई है। इसके बाद आज रात्रि में अपराधियों के द्वारा धर्मेंद्र शर्मा के चिमनापुर स्थित आवास पर फायरिंग की गई। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लालगंज थाने की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस टीम मौके ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है।
बताया गया लालगंज तीन पुलवा स्थित आवास से आज ही पूरे परिवार को पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट करके चिमनापुर स्थित आवास पर लाया गया था। घर पर लाने के 1 घंटे बाद अपराधियों ने घर के बाहर हवाई फायरिंग की है। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा के घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है। हम लोग घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Comments are closed.