Bihar News: Bihar Police Investigation Three People Died In Road Accident In Katihar, Wife Got Heart Attack. – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : बिहार में सड़क हादसा में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में पति की मौत की खबर सुनते ही उनमें से एक की पत्नी की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा गांव ग़मगीन है।

रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
कटिहार में जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में उन मृतकों में से एक की पत्नी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उसकी भी मौत हो गई । घटना तेलता ओपी थाना क्षेत्र के बलरामपुर – तेलता मुख्य मार्ग की है। मृतकों की पहचान मो.मुस्लिम, मो.वाजील अंसारी, मो.यासीन और मो.यासीन की पत्नी शाहजुन निशा के रूप में की गई है।
Comments are closed.