Bihar News: Bihar Police Searching For Bjp Party Ex Minister Daughter In Law Love Affair With Staff, Wife Shot – Amar Ujala Hindi News Live

गिरफ्तार शूटर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक शूटर की गिरफ्तारी बिहार पुलिस ने दिखाई। शूटर पर एक महिला को गोली मारने का आरोप है। शूटर ने जो कहानी बताई, इसकी पुष्टि करने के बाद पुलिस ने मीडिया से बात की। जो बातें सामने आईं, उसे बॉलीवुड की फिल्म ‘एतराज’ की पटकथा पर आपका भी यकीन बढ़ जाएगा। शूटर ने बताया कि उसे महिला पर जानलेवा हमले के लिए बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के एक पूर्व मंत्री की बहू ने पैसे दिए थे। इसके साथ ही उसने यह भी जानकारी दी कि उसकी गोली से घायल महिला पूर्व मंत्री की बहू के शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी है। उस कर्मचारी के प्यार में पागल बहू ने उसकी पत्नी को रास्ते से हटाने का ठेका दिया था। पकड़े गये शूटर ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए योजना दस लाख में डील हुआ था।
Trending Videos
क्या है मामला
25 जून को मुज़फ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र स्थित बेला के इंडस्ट्रियल एरिया में कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को बाइक सवार तीन अपराधियों ने दनादन चार गोलियाँ मारी। अपराधियों को लगा कि वह मर चुकी है, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और इस तरह उसकी जान बच गई। अब घटना के 27 दिनों बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा को साजिशकर्ता के रूप में चिन्हित किया है। हालांकि वह अभी फरार है।
कितना में हुआ था सौदा तय
पकड़े गए शातिर बदमाश ने खुलासा किया है कि हत्या की सुपारी रूपा शर्मा ने अपने ही एजेंसी में काम करनेवाले दो कर्मियों के माध्यम से दी थी। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कर्मी ने शूटर को ₹3.5 लाख रुपए अग्रिम भुगतान किया था जबकि पूरी घटना को करने के लिये ₹10 लाख रुपए में सौदा तय किया गया था।
अब जानिए इस कहानी के किरदारों को
इस कहानी में चार किरदार हैं। मुख्य किरदार भाजपा के पूर्व मंत्री की बहु रूपा शर्मा है। दूसरा किरदार संस्कृति वर्मा, तीसरा किरदार संस्कृति का पति आर्यन और चौथा किरदार शूटर है। अब सारे किरदारों की भूमिका को समझिये। संस्कृति वर्मा के पति आर्यन पूर्व मंत्री की बहु के द्वारा चलाए जा रहे कार के शो रूम के एजेंसी में कई सालों से कार्यरत थे। पुलिस का कहना है कि एजेंसी की मालकिन रूपा शर्मा, संस्कृति वर्मा के पति आर्यन को पसंद करती थी। हालांकि आर्यन का कहना था कि यह एक तरफ़ा प्यार था, जिसके लिए मैं कभी राजी नहीं था। आर्यन का यह भी कहना था कि रुपा शर्मा मुझ पर रोमांस करने का दवाब बनाती थी, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। इसी वजह से उसने गुस्स्से में आर्यन को अपने एजेंसी से बाहर निकाल दिया। वह तब तक यही मान रही थी कि नौकरी छूटने के बाद आर्यन वापस नौकरी पाने के लिए रूपा के पास लौट आएगा और फिर रूपा के मन की बात पूरी हो जायेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Comments are closed.