Bihar News: Bjp Leader Sanjit Prabhakar’s Objectionable Picture With A Woman Goes Viral On Social Media – Amar Ujala Hindi News Live

साइबर अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
शेखपुरा जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर का एक महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। घटना से आहत पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा इस मामले में बरबीघा के मिशन थाने में बीते 22 जून को ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी में बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी मदन पासवान के बेटे चुन्नू पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया है।
प्राथमिकी में भाजपा नेता संजीत प्रभाकर ने पुलिस को बताया कि बीते 22 जून को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि आपके वाट्सएप पर कुछ भेजा है। संजीत प्रभाकर के अनुसार, वाट्सएप देखते ही वह हैरान रह गए। उनके मोबाइल पर एक महिला के साथ उनके कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजे गए थे।
पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, आरोपी ने फोटो वायरल न करने की एवज में भाजपा नेता संजीत प्रभाकर से तीन लाख रुपये की मांग भी की थी। आरोपी पैसा लेने के लिए संजीत प्रभाकर द्वारा चलाए जा रहे ट्रैक्टर के शोरूम पर भी पहुंच गया था। लेकिन संजीत प्रभाकर ने आरोपी को पैसा देने से मना कर दिया। उसके बाद संजीत प्रभाकर के आपत्तिजनक फोटो सैकड़ों वाट्सएप समूहों में वायरल कर दिए गए। घटना को लेकर संजीत प्रभाकर ने पुलिस से इस मामले में त्वरित जांच पड़ताल करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक फोटो को डीपफेक बताया है। उनका कहना है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का गलत प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मामले में उन्होंने शेखपुरा के पुलिस कप्तान बलिराम चौधरी से भी मिलकर न्याय की मांग की है।
उधर, राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं के अनुसार जिस महिला के साथ भाजपा नेता का फोटो वायरल हुआ है, वह पार्टी की कथित तौर पर कार्यकर्ता बताई जा रही है। तस्वीर में भाजपा नेता महिला के साथ अंतरंग अवस्था में नजर आ रहे हैं। हालांकि भाजपा नेता की वायरल तस्वीर में कितनी सच्चाई है कि यह तो पुलिस की जांच में ही पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा। बहरहाल भाजपा नेता की वायरल तस्वीर ने शेखपुरा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

Comments are closed.