Bihar News Body Cremated In Saharsa 12 Days Ago Now Head Found Why Did Head Travel For Two Kilometers – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें मुंबई के जाने-माने बिल्डर पारस पोरवाल ने की आत्महत्या Oct 20, 2022 Up Bjp Targets To Make 10 Lakh Sc Members In Membership… Aug 31, 2024 सहरसा जिले में पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा फोरसाहा में 12 दिन पहले हुई भुजा विक्रेता निर्मल साह की हत्या और सिर गायब मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 12 दिन बाद घटना स्थल से दो किलोमीटर की दूरी से मृतक का गायब सिर बरामद किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सूत्रों के अनुसार, सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में है। सिर की स्थिति देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने बड़ी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों पर विश्वास करें तो तीन व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसके बाद पुलिसिया पूछताछ में सिर और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त तेज धारदार दबिया भी बरामद किया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मालूम हो कि शनिवार देर रात निर्मल साह की हत्या कर शव फ़ोरसहा के समीप फेंक दिया था, शव के समीप सिर नहीं था। यह भी पढ़ें: संपत्ति विवाद में युवक की हत्या, 10 हजार में पत्नी ने शूटर किया था हायर, ये रहा पूरा मामला कई डीएसपी और सीओ थे शामिल गुरुवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी डीएन पांडे, साइबर डीएसपी अजीत कुमार, पतरघट सीओ सहित स्थानीय पुलिस, डीआईयू की टीम, टेक्निकल सेल की टीम और काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल के आसपास से लेकर शीतल पट्टी नदी किनारे तक खाक छानती रही। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद मिट्टी में गड़ा सिर बरामद किया गया। पुलिस ने दंडाधिकारी सह पतरघट सीओ की मौजूदगी में मिट्टी में गड़ा सिर और दबिया बरामद किया। सिर मिलने के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कोई प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात तो कोई किसी अपने के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कह रहे हैं। यह लोगों का विचार है। यह भी पढ़ें: 27 साल से फरार नक्सली की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा, नक्सल पाठशाला में दी जाती है एक साल की ट्रेनिंग हालांकि, पुलिस अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अभी किसी भी तरह के बयान देने से परहेज कर रही है। मालूम हो कि सिर बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पतरघट से मधेपुरा जाने वाली मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया था। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा था कि शव फोरसाहा के समीप मिला था। मृतक उसी जगह पर फास्ट फूड का दुकान करता था। हत्या के बाद अपराधी सिर लेकर अपने साथ चला गया था। Source link Like0 Dislike0 26328300cookie-checkBihar News Body Cremated In Saharsa 12 Days Ago Now Head Found Why Did Head Travel For Two Kilometers – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.