Bihar News: Body Of A Person Found In An Auto In Purnia, Mufussil Police Busy Investigating The Case – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद छानबीन करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में लावारिस खड़े ऑटो से संदिग्ध स्थिति में एक अज्ञात 50 वर्षीय शख्स का शव मिला। ऑटो में लाश मिलने के बाद आस पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस ने लावारिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागमणि चौक के समीप एनएच 131 ए पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग की है। अज्ञात शख्स की पहचान आधार कार्ड से हुई है। कटिहार बरमसिया निवासी सोरेन घोष (50 वर्ष) है। जो पेशे से ऑटो चालक है।

Comments are closed.