Bihar News: Body Of A Person Who Had Gone Out For A Walk From Home Found Near Railway Track – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक पप्पू राम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बगहा पुलिस जिले के भैरोगंज रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भैरवगंज बाजार निवासी रामबालक राम के बेटे पप्पू राम (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को घर से घूमने निकले पप्पू के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए थे। लेकिन दीपावली के अवसर पर बाहर होने की संभावना के चलते उन्होंने इंतजार किया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने भैरोगंज रेलवे ट्रैक के पास एक शव देखा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव की पहचान पप्पू राम के रूप में होते ही परिजन वहां पहुंचे और शिनाख्त के बाद उनके बीच शोक का माहौल छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है।
भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन आवेदन मिलने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला दुर्घटना है या कुछ और।
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों के बीच कई तरह की अफवाहें और चर्चाएं चल रही हैं। हर व्यक्ति अपने-अपने ढंग से इस घटना के कारणों की बात कर रहा है, लेकिन पप्पू राम की असमय मृत्यु से गांव में शोक का माहौल है।

Comments are closed.