Bihar News: Businessman Shot Dead Outside Shop In Samastipur, Bike-riding Miscreants Absconded – Amar Ujala Hindi News Live

डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर शहर के नीम गली मोहल्ले में बुधवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने कबाड़ी कारोबारी बेचू सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है, जो एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। बदमाशों ने बेचू सेठ को उनकी दुकान के बाहर सड़क पर बुलाकर सीने में नजदीक से गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
कारोबारी के बेटे साजन कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे उनके पिता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर आए, जिनमें से एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के काउंटर के पास आकर बातचीत करने लगा। अचानक उसने पिस्तौल निकालकर सीने पर गोली मार दी। गोली चलाने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बूढ़ी गंडक बांध की तरफ भाग निकले।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बेचू सेठ को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इलाके में तनाव का माहौल है और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस इस मामले में विभिन्न बिंदुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कोशिश की जा रही है।

Comments are closed.