Bihar News: Buxar Got First Place In Bihar In 7 Nischay And 7 Nischay 2, Set An Example For Other Districts – Amar Ujala Hindi News Live

बक्सर समाहरणालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं 7 निश्चय और 7 निश्चय 2 के तहत बक्सर जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव आलोक ने सोमवार दोपहर 3:30 बजे साझा की। बिहार विकास मिशन द्वारा नवंबर 2024 की मासिक रैंकिंग में बक्सर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित अनुश्रवण को दिया जा रहा है।

Comments are closed.