Bihar News : Cdpo Suspended In Purnea Accused Of Fake Signature Embezzlement Illegal Recovery Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी सीडीपीओ अनिता कुमारी निलंबित।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया के बनमनखी की सीडीपीओ और पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ अनिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। कटिहार के बारसोई में सीडीपीओ रहते हुए उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे, जिसपर आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति किए जाने वाले पोषाहार में गड़बड़ी का आरोप था। उन्होंने बारसोई में अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी चावल की गबन की थी, जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर राशि का दुरुपयोग किया था। इसके अलावा, उन पर रिश्वत लेने और अपने पद का दुरुपयोग करने के भी आरोप हैं।

Comments are closed.