Bihar News: Chains And Cash Of Leaders Stolen During Welcome Of Jan Suraj Founder Prashant Kishor – Amar Ujala Hindi News Live
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के गोपालगंज जिले के मीरगंज में आगमन के दौरान स्वागत कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जन सुराज नेत्री कुमारी तारा सिंह और रंजीत कुमार के गले से सोने की चेन चोरी हो गई, जबकि जन सुराज नेता और रामबाग के व्यवसायी रविशंकर केसरी की पॉकेट से 9 हजार रुपए नगद गायब हो गए। इस घटना की लिखित शिकायत मीरगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
