Bihar News Chamki Fever Wreaks Havoc In Muzaffarpur Health Department On Alert Regarding Aes – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार (एईएस) के आंकड़े फिर से बढ़ने लगे हैं। बुखार से प्रभावित दर्जनों बच्चे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं। मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज में अब तक एक दर्जन केस AES के मामले सामने आने के बाद और मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई। इसके बाद से क्षेत्र निगरानी करने के और जन जागरुकता का अभियान को तेज करने का निर्देश दिया गया है।

Comments are closed.