Bihar News : Child Died Food Poisoning Health Department Investigation Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : अचानक एक परिवार के सभी सदस्य की तबीयत बिगड़ने लगी। आननफानन में सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।

मृतक बच्चे का प्रोफाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर में संदिग्ध बीमारी की चपेट में आने से एक परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गये। आननफानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक 9 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई।आशंका जताई जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण घटना हुई है। वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम जानकारी जुटा रही है। मामला साहेबगंज प्रखंड के रूप छपरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 की है। मृतक बच्चे की पहचान सूरज के रूप में की गई है।
बुखार लगने के बाद हुई मौत
इस मामले में साहेबगंज सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गणेश कुमार गौतम ने बताया कि इस बात की जानकारी जिला के स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। मेडिकल टीम को जांच के लिए पीड़ित परिवार के घर भेजा गया है। डॉ. गणेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच करवाई जा रही है। वहीं घर के लोगों का कहना है कि पूरा इलाका बाढ़ से प्रभावित होने की वजह से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा घर पानी से घिरा हुआ है और मौसम और तापमान में हो रहे बदलाव होने से बुखार लग गई थी। फिर देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्य को भी बुखार लग गया। आननफानन में परिवार के सभी लोगों को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखकर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के लिए जाने के दौरान बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। अन्य लोगों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed.