Bihar News: Child Dies After Drowning In River After Karma Puja In Patna, Mourning Among Family Members – Amar Ujala Hindi News Live

नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना जिले के फतुहा थानाक्षेत्र के शिवचक गांव में एक नौ वर्षीय बच्चे साहिल कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना रविवार को तब हुई, जब बच्चे ने कर्मा पूजा के बाद महात्मयीन नदी में झार प्रवाहित करने के दौरान स्नान किया।
जानकारी के अनुसार, शिवचक गांव में कर्मा पूजा के बाद स्थानीय परंपरा के अनुसार झार को नदी में प्रवाहित किया जाता है। इस अवसर पर गांव के बच्चे भी नदी में स्नान करने जाते हैं। रविवार को साहिल कुमार भी अपने परिवार और अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में था। बताया जा रहा है कि स्नान करते समय साहिल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान आसपास के लोग साहिल को बचाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन उनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाईं।
परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और साहिल की खोजबीन शुरू की। लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद साहिल को नदी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने साहिल के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
इसके बाद फतुहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम को हटवाया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments are closed.