Bihar News: Chirag Asked A Question To Jamiat Ulema-e-hind: Targeted Rjd: Iftar Party – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:चिराग ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद से पूछा
लोक जनशक्ति पार्ट (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इसका विरोध जमीयत उलेमा-ए-हिंद (JUH) ने किया तो सियासत गरमा गई। अब चिराग पासवान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। चिराग ने विरोध जताते हुए कहा है कि “मेरे दिवंगत पिता और राजनीतिक गुरु राम विलास पासवान ने एक बार बिहार में एक मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी राजनीतिक करियर को जोखिम में डाला था। चिराग ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संगठन को अपनी चिंताएं हैं, जिसको लेकर उन्होंने इस तरह का फैसला लिया है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिन्हें इन्होंने मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना सही समझा है, क्या वे लोग उनके हितों का संरक्षण कर पा रहे हैं?
