Bihar News : Chirag Paswan Angry At Ram Vilas Paswan’s Insult After Nameplate Viral In Vaishali Hajipur – Amar Ujala Hindi News Live
Bihar : वैशाली के सांसद चिराग पासवान जिला प्रशासन और सिपेट पर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि मेरे नेता और मेरे पिता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है। ऐसा करने में जो भी दोषी होगा उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

चिराग पासवान जिला प्रशासन और सिपेट पर भड़के।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
केन्द्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान काफी नाराज हैं और और उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मेरे नेता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है और इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।
इस वजह से भड़के चिराग पासवान
स्थानीय लोगों का कहना है कि 1994 में रामविलास पासवान ने हाजीपुर में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरीन कॉलेज (CIPET ) का उद्घाटन किया था। लेकिन उस नेमप्लेट वाली शिलापट्ट से गटर ढका हुआ था। किसी ने उसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसे देखते ही चिराह पासवान भड़क गये और उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ सिपेट संस्थान के अधिकारियों को फोन कर इस बात की शिकायत की। चिराग पासवान के कॉल करते ही जिला प्रशासन और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरीन कॉलेज के अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। आननफानन में अधिकारियों ने तुरंत नेमप्लेट को दीवाल पर टंगवाया।
चिराग पासवान ने क्या लिखा सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर चिराग पासवान ने बदहाल नेमप्लेट की तस्वीर पोस्ट कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मेरे नेता का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं, दोषी पर हर हाल में होगी कार्रवाई। चिराग पासवान ने कहा कि मीडिया और पत्रकार साथियों के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई है कि हाजीपुर में मेरे नेता, मेरे पिता के नाम की नेम प्लेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विषय के संज्ञान में आने के बाद मैंने तुरंत कार्रवाई के लिए स्थानीय जिला प्रशासन और सिपेट संस्थान के अधिकारियों से बात की। मैंने निर्देश दिया कि नेम प्लेट को पुनः सम्मानजनक स्थान पर लगाया जाए और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मेरे नेता का अपमान किसी भी स्थिति में मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है, और इस घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.