Bihar News: Chirag Paswan Demanded Bharat Ratna For Cm Nitish Kumar; Lalu Yadav, Assembly Elections – Amar Ujala Hindi News Live

चिराग पासवान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी नरेंद्र मोदी सरकार से सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना ही चाहिए। उनका राजनीतिक अनुभव काफी है। उनकी तुलना बहुत कम राजनीतिज्ञों से की जा सकती है। चिराग पावान इस बात को झूठ लाया नहीं जा सकता है कि जिस पृष्ठभूमि से वह आते हैं और जिस संघर्ष के साथ वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनमें हर वह गुण और सामर्थ्य है, जिससे उन्हें भारत मिलना चाहिए।
राजद सुप्रीमो के बारे में यह बातें कही
केंद्रीय मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जमानत मिलने के सवाल पर कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर हमेशा भरोसा होना चाहिए। जो लोग उन्हें निर्दोष बताते हैं, उनके लिए मैं स्पष्ट कहना चाहूंगा कि अगर आप सही है और आपने कुछ गलत नहीं किया गुनाह नहीं किया है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप सही हैं तो परिणाम आपके पक्ष में आएंगे और दोषी हैं तो सजा भी आप ही को भुगतनी पड़ेगी। वहीं चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
28 नवंबर को बड़ी रैली करेगी हमारी पार्टी
अपनी पार्टी के कार्यक्रम का एलान करते हुए चिराग ने कहा कि 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास एक बड़ी रैली करेगी। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ आज से लगभग चार साल पहले शुरुआत की थी। 2025 का विधानसभा एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। चुनाव में सफलता पूर्वक रिजल्ट लाना हमलोगों उद्देश्य है। वहीं शीट शेयरिंग के सवाल पर चिराग ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से मेरी मुलाकात होने वाली है। हमलोग विधानसभा चुनाव पर अच्छे से चर्चा कर लेंगे। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग से लेकर तमाम चीजें बहुत खूबसूरत तरीके से पूरी हो जाएगी।

Comments are closed.