Bihar News: Chirag Paswan On Bridge Collapse Incidents, Says Need To Fix Accountability, Take Responsibility – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:लगातार पुल ढहने की घटनाओं पर चिराग पासवान बोले

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
– फोटो : ANI
विस्तार
हाल के दिनों में बिहार में पुल ढहने की हुई कई घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही स्वीकार किया है कि ऐसी चूक के लिए जवाबदेही तय करने और जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है।
चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में जिस तरह से लगातार पुल ढह रहे हैं, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जवाबदेही तय करने और इसके लिए जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। हमें ऐसी मिसाल कायम करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी गलतियां न हों। जब तक जवाबदेही तय नहीं की जाती, किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाता और जांच नहीं की जाती, तब तक ये होता रहेगा।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पासवान ने कहा कि अगर इन पुलों के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया गया है, तो भ्रष्टाचार हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार के लिए उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने कहा कि अगर गुणवत्ता से समझौता हुआ है तो कहीं न कहीं भ्रष्टाचार हुआ होगा। जिसने भी ऐसा किया है, उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए ताकि भविष्य में गुणवत्ता से समझौता न हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप के बजाय जिम्मेदारी लेने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की है। वे इससे पूरी तरह सहमत हैं और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं।
चिराग ने कहा कि मैं इस बात में नहीं जा रहा हूं कि उस समय कौन सी सरकार सत्ता में थी, गठबंधन में कौन थे, कौन मंत्री थे, क्योंकि इससे आरोप-प्रत्यारोप लगेंगे। जिम्मेदारी कहीं न कहीं तो आनी ही चाहिए और हम इसके लिए तैयार हैं। मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं कि यह हमारी सरकार की ओर से गलत था, चाहे अतीत में कोई भी सरकार में रहा हो। अगर आज ऐसा हुआ है तो हमें इस पर काम करने की जरूरत है और हम ऐसा करेंगे।

Comments are closed.