Bihar News: Chirag Paswan Replied To Tejashwi Yadav, Said- Nda Government Will Be Formed Again In Bihar; Bjp, – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :चिराग ने दिया तेजस्वी को जवाब, कहा

चिराग पासवान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के 28वें स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में राजद की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराए, राजद ही सरकार बनाएगी। तेजस्वी के बयान के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ एनडीए चुनाव लड़ेगा। पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और पूरी मजबूती के साथ डबल इंजन की सरकार रहेगी।
चिराग पासवान ने अपने पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की 78वीं जंयती शुक्रवार को समारोहपूर्वक हाजीपुर पासवान चौक स्मारक स्थित मनाई। कार्यक्रम में हाजीपुर सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की आदमकाद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया है। इसकेे साथ ही अपने पिता के बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया लिया है। जयंती समारोह में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के अलावे जमुई सांसद जमुई अरूण भारती, वैशाली सांसद वीणा देवी, पुर्व विधान पार्षद हुलास पांडे, पुर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, लालगंज भाजपा विधायक संजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
परिवार को लेकर फिर छलका चिराग का दर्द
सभा को संबोधन करते हुए चिराग पासवान का फिर परिवार को लेकर दर्द छलक गया है। चिराग़ पासवान ने कहा कि आज से तीन वर्ष पहले आज के दिन ही हाजीपुर की धरती से संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी। मुझे पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया था। लेकिन, आज मैं तीन साल के बाद आप सभी का आशीर्वाद और प्यार से मुझे वह सारे चीज हासिल हो गईं।
28 नवंबर को गांधी मैदान में रैली करेंगे चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान के द्वारा पटना के गांधी मैदान में जनसभाएं की जाती थीं। हमेशा गांधी मैदान में पिता सभाएं किया करते थे। लेकिन, उनके जाने के बाद एक गांधी मैदान में पार्टी ने सभा नहीं किया गया है। तो उन्हीं की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली की जाएगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी क्षेत्र में रैली को सफल बनाने को लेकर लोगों के घर-घर जाकर निमंत्रण देने को कहा है।

Comments are closed.