Bihar News: Coal Loaded Train Divided Into Two Parts In Munger; Compiling Broken; Train Accident – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया पिपरा हॉल्ट के संचालक आकिब ने बताया सुबह 8:58 पर हादसा हुआ। इसके बाद रेल अधिकारी को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद एक हिस्से की बोगियों को स्टेशन ले जाया गया। एक पार्ट में 10 बोगी को कल्याणपुर स्टेशन और बांकी बचे 20 बोगी को सुल्तानगंज स्टेशन ले जाया गया है।

Comments are closed.