Bihar News: Constable Dies After Being Hit By A Train While Patrolling In Bettiah – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया जिले में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक आरक्षी की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बगहा पुलिस जिले के पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत नरकटियागंज पोस्ट की है। मृतक आरक्षी की पहचान बादशाह सिंह (49) के रूप में की गई है, जो पूर्वी चंपारण जिले के पवनवा थानाक्षेत्र के बिलासपुर गांव के निवासी थे।
आरपीएफ के डीएसपी एमके सिसोदिया ने बताया कि बादशाह सिंह पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर मारे गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है और गांव में चीत्कार मच गया है।
जानकारी के अनुसार, बादशाह सिंह हरी नगर से भैरोगंज के बीच ओएचई (OHE) वायर और मटेरियल की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे। सुबह लगभग छह बजे जब वे अप लाइन पर गेट संख्या 36B, किलोमीटर संख्या 268/3-5 के पास थे, तभी ट्रेन संख्या 05497 की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच-पड़ताल कर रही है।

Comments are closed.