Bihar News: Court In Patna Received A Bomb Threat: Rdx, Patna Police Started Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:पटना में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ईमेल में लिखा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश की पुलिस अलर्ट मोड में है। संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी चल रही है। इसी बीच शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए समीर अलबुहारी के नाम से दी गई है। धमकी देने वाले ने शख्स ने लिखा कि जज साहब आपकी कोर्ट में आरडीएक्स बम रखा है। यह दोपहर ढाई बजे फटेगा। इस संदेश के पास कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फौरन पटना पुलिस की पूरी टीम बॉम और डॉग स्क्वायड को लेकर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टीम ने पूरे कोर्ट परिसर को खंगाला लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।

Comments are closed.