Bihar News: Criminals Entered A Hotel In Gaya And Looted Foreign Tourists, Also Beat Up An Employee – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के गया जिले में होटल में घुसकर विदेशी पर्यटकों के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूट-पाट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं अपराधियों ने होटल के कर्मचारी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। विदेशियों के साथ लूटपाट की वारदात की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल जख्मी होटल कर्मचारी की इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह पूरा घटना बोधगया थाना क्षेत्र में स्थित कुमार राहुल होटल गेस्ट हाउस की है। जख्मी युवक की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है।
