Bihar News : Criminals Shot Bjp Leader’s Father In Madhepura, Bihar Police Investigation. – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में भाजपा के जिला महामंत्री के पिता को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आननफानन में उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घटना मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला की है।
अपराधियों ने घर के पास मारी गोली
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अभिषेक साह के पिता राम नारायण साह उर्फ डोमी साह अपने घर के आगे टहल रहे थे। इसी दौरान दरवाजे पर ही बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके बाएं भाग के सीने में लगते हुए आर-पार हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव, प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, राजू सनातन सहित अन्य कई नेता मेडिकल कॉलेज पहुंचे। नेताओं ने प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पिछले पंचायत चुनाव में रामनारायण साह की पत्नी मुखिया से चुनाव लड़ी थी, जिसमें उन्हें मात्र 22 वोट से हार मिली थी। इस बार पैक्स चुनाव में भाग आजमाने की तैयारी में जुटे थे। हालांकि गोली किसने और क्यों मारी है, इस बात का पता नहीं चल पाया है। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.