Bihar News: Criminals Shot Two People In Supaul; Bihar Police Detained Seven Suspects, Crime News Updates – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लबढी गुड़िया गांव में शुक्रवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर गोलीबारी की। घटना में 25 वर्षीय ममता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वही त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही निवासी 45 वर्षीय मोहन यादव के पैर में गोली लगी है। कमर में गोली लगने के कारण ममता को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश भाजपा का झंडा लगी पटना नंबर की कार से आए थे। पुलिस ने मौके से वाहन बरामद कर लिया है और घटना से जुड़े सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वही एहतियातन गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Comments are closed.