Bihar News : Criminals Shot Young Man And Looted A Full Bag Of Money In Patna Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

घायल युवक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पटना में शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गया। घटना पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन बाइक पर सवार लगभग सात के संख्या में अपराधी आये और बाइक सवार युवक पर फायरिंग करने लगे। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। युवक भागने लगे लेकिन भागने के क्रम में उसे बांह में गोली लग गई। घायल युवक की पहचान संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार के रूप में कि गई है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहुत तेजी से वहां से फरार हो गये।
रुपया लूटने के लिए दिया घटना को अंजाम
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहा था, तभी घात लगाए अपराधी दीपक पर फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में अपराधी अपनी मंशा में कामयाब हो गये और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। बैग स्थानीय लोगों का कहना है कि बेखौफ अपराधियो ने रुपया लूटने के लिए वहां लगभग छह-सात राउंड गोली चलाये, जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।
दीपक को नहीं पता, बैग में कितने रुपये थे
घायल दीपक ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल अबस्था में ही वह बाइक से ही एनएमसीएच पहुंच गया। फिर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकरी मिलने के साथ ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दीपक ने पुलिस को बताया कि लगभग सात की संख्या में अपराधियो ने इस घटना को अंजाम देकर नगद रुपए लूट लिए। दीपक का कहना है कि बैग में नगद कितना था, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। बाद में हिसाब मिलाने लेने के बाद ही पता चल पाएगा कि बैग में कितना रुपया था, वही घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वही इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा के सहारे अपराधियो की खोजबीन कर रही है ।

Comments are closed.