Bihar News: Cyber Fraud Of Rs 4.4 Crore From Dr An Rai In Gaya: Money Withdrawn From Bank Account – Amar Ujala Hindi News Live

डाक्टर एएन राय की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के गया जिले के चर्चित डाक्टर से सीबीआई के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जब पैसा ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित डाक्टर को तब समझ में आया, जब साइबर ठग गिरोह के दिए गए खाता में पैसा ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद डाक्टर ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।
मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की बात
मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग गिरोह गया के चर्चित डाक्टर एएन राय से साइबर ठग गिरोह ने संपर्क किया। गिरोह के सदस्यों ने कहा कि हमलोग सीबीआई से हैं। आपके खाते में बहुत पैसा है। साथ ही गिरोह के सदस्यों ने कहा मुम्बई में भी आपका बैंक एकाउंट है। आप पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। अगर बचना है तो पैसा इस खाता में भेज दो, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। साइबर गिरोह के इस बात से डॉक्टर एएन राय डर गए। जेल जाने के डर से डॉक्टर एएन राय ने 4 दिनों में 4 करोड़ 40 लाख रुपए साइबर गिरोह के द्वारा दिया गया खाता में ट्रांसफर कर दिया। जब रुपए ट्रांसफ़र कर दिए, तब पीड़ित डाक्टर को समझ में आया कि वह ठगी के शिकार हो गए। ठगे जाने के बाद डाक्टर ने साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
एसआईटी का हुआ गठन
इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गया जिले के नामचीन डाक्टर एएन राय साइबर ठग के शिकार हो गए हैं। साइबर ठगों ने सीबीआई बनकर 4 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की है। साइबर थाने में मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया है। टीम अनुसंधान कर रही है। साइबर ठगों का कनेक्शन आंध्र प्रदेश और दिल्ली समेत अन्य राज्यों से मिल रहा है। एसआईटी टीम कार्रवाई कर रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Comments are closed.