
पुलिया ध्वस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधुबन प्रखंड के लोहार्गवा गांव में दो लाख रुपए की लागत से बना आरसीसी पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। 14वीं वित्त आयोग से वर्ष 2019 में दो लाख की लागत से इस पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन महज कुछ ही घंटे की बारिश ने इस भ्रष्टाचार से बनी पुलिया ध्वस्त हो गया। पुलिया के ध्वस्त हो जाने से लगभग 500 से ज्यादा की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है।
वहीं अनुसूचित जाति और अति पिछले समाज के लोगों के टोला के बीच का संपर्क भी टूट गया है। गांव के लोगों ने बताया कि इस पुलिया के टूट जाने से हम सभी काफी परेशान हैं। पुलिया टूट जाने से एक व्यक्ति का हाथ भी टूट गया है। वहीं अगर पुल निर्माण नहीं हो पाया तो आने वाले बरसात के मौसम में हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा
पताही से चूरमा भाकुरहिया जाने वाला पुल ध्वस्त
पताही मुख्यालय के चोरमा मुख्य पथ को भकुरहिया पथ में चम्पापुर मटकोरवा के समीप पूर्व से क्षतिग्रस्त पुल आज पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगीा, मौके पर पहुंच कर उस पुल को जेसीबी से हटाकर पाइप डालकर मोटरेबल बनाने में जुट गए।

Comments are closed.