Bihar News: Dead Body Of 16 Year Old Girl Found Hanging From A Mango Tree, Villagers Said – Criminals Killed A – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:आम के पेड़ से लटकती मिली 16 साल के लड़की की लाश, ग्रामीणों ने कहा

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में आम के बगीचे में पेड़ से लटकती हुई 16 साल के किशोरी लाश मिली है। घटना की सूचना पर गांव और आसपास के इलाके के लोग आम के बगीचे में जुटे, मगर अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकती है। पूरी घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के वार्ड आठ की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले किशोरी के साथ गलत किया गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए किशोरी को आम के पेड़ से लटका दिया गया।

Comments are closed.