Bihar News: Dead Body Of A Girl Found On The River Bank In Supaul With Severed Hands, Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल जिले के नदी थाना इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कदमाहा पंचायत के वार्ड 11 स्थित परड़ी गांव में बिहुल नदी किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। शव को दो अलग-अलग बोरियों में बंद कर फेंका गया था और उसके शरीर के पांच टुकड़े किए गए थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Comments are closed.