Bihar News: Dead Body Of Newly Married Woman Found In Vaishali: Dowry Death, Suicide, Domestic Violence – Amar Ujala Hindi News Live

नीतू कुमारी की फाइल फोटो।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
वैशाली के महनार थाने के फटिकवारा गांव में एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव निवासी सनोज कुमार के 28 वर्षीय बेटी नीतू कुमारी में हुई। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने नीतू से पांच लाख रुपये और विवाहिता के सारे जेवरात ले लिए थे। वह अपनी बेटी की शादी में इन जेवरों को चढ़ाना चाहते थे। जब नीतू को पता चला कि उनके गहने ससुराल वाले शादी में इस्तेमाल करेंगे, तो उन्होंने अपने गहने की मांग शुरू कर दी थी। इसके बाद ससुराल वालों ने उनकी मारपीट शुरू कर दी थी। इन सब से तंग आकर नीतू ने जान दे दी। उसकी मौत की खबर से हमलोग दंग रह गए।

Comments are closed.