Bihar News: Dengue Is Spreading In Panchdevri Of Gopalganj, More Than 25 People Are Affected – Amar Ujala Hindi News Live

सदर अस्पताल गोपालगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक मरीज मोतिपुर गांव में मिले हैं। पंचदेवरी में डेंगू मरीजों की संख्या अब तक लगभग 25 से अधिक हो गई है।
पंचदेवरी में जांच करने वाले प्राइवेट लैब टेक्नीशियन ने बताया कि एक सप्ताह पहले 20 लोगों की जांच में मोतिपुर गांव के अजय राय, संजय राय, अनिल राय, अंगद राय, मनोज राय, विपिन राय, मीरा देवी, अमृता राय, प्रमित राय और मनीषा कुमारी सहित कई महिलाएं डेंगू पॉजिटिव पाई गई थीं। इनमें कई बच्चे हैं जो घर रहकर पढ़ाई करते हैं। वहीं कई महिलाएं गृहणी हैं। इन सभी का इलाज गोरखपुर, देवरिया, फाजिल नगर और कसया में चल रहा है।
इधर, ग्रामीणों ने कहा कि डेंगू का लार्वा नष्ट कराने के साथ आमजन को डेंगू का कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी देने को जन जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम में सुस्ती का आरोप लगाते हुए सफाई व्यवस्था ठीक करने और बंद नालियों की जल्द सफाई पर जोर दिया।
इस मामले में पैक्स अध्यक्ष प्रफुल्ल राय ने बीडीओ राहुल रंजन को आवेदन देकर दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। पीएससी प्रभारी डॉक्टर रंजीत बैठा ने कहा कि डॉ. राजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में मेडिकल टीम मोतिपुर गांव गई हुई थी। दवा का वितरण किया गया है। स्थानीय स्तर पर लोग डेंगू होने की बात कह रहे थे। पीड़ित लोग अपना इलाज यूपी के अस्पतालों में कर रहे हैं। पंचदेवरी अस्पताल में अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments are closed.