Bihar News : Deo Withdrew Self Order Regarding Teaching Urdu In Private Schools Kishanganj Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में ऊर्दू की पढ़ाई को लेकर एक आदेश जारी किया था। आदेश के जारी होते ही जिले भर में सभी निजी विद्यालय के संचालक और नेताओं में आक्रोश व्याप्त था। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए गए अपने आदेश को वापस ले लिया है। गौरतलब हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बीते 30 दिसंबर को जिले के सभी निजी विद्यालय जो की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है (पत्रांक 1649) में उर्दू की पढाई को लेकर निर्देश दिया था। जिसके बाद राजनैतिक दल के नेताओ और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस आदेश को लेकर तीखी आलोचना की गई थी। साथ ही भाजपा के नेताओं ने इसपर जमकर तंज कसा था।

Comments are closed.