Bihar News Dial 112 Team Attacked In Vaishali Soldier Injured During Dispute – Bihar News बिहार By On Jun 2, 2025 वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के करतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारों चौक पर रविवार को डायल 112 की गश्ती टीम पर हमला कर दिया गया। टीम जब एक व्यक्ति की पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। इस हमले में डायल 112 के चालक जय राम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ललन सिंह और उसके साथियों ने किया हमला मिली जानकारी के अनुसार, घटारों चौक पर गांव के ही ललन सिंह और उसके साथियों द्वारा एक व्यक्ति को चोरी के शक में पीटा जा रहा था। डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पिटाई का कारण पूछा। इससे नाराज होकर ललन सिंह ने अविनाश कुमार से हाथापाई शुरू कर दी। जब चालक जय राम सिंह बीच-बचाव के लिए आगे आए, तो ललन सिंह ने अपने 10-15 साथियों के साथ मिलकर उनके ऊपर हमला कर दिया। यह भी पढ़ें: पटना में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर; जांच में जुटी पुलिस चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती घटना की सूचना मिलते ही करतहां थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आज़ाद मौके पर पहुंचे और घायल चालक को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल भेजा, जहां चालक का इलाज चल रहा है। चालक जय राम सिंह ने बताया कि उन्होंने पिटाई कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की थी कि अगर किसी ने चोरी की है तो उसे पुलिस को सौंप दें, लेकिन उनकी बातों से नाराज होकर ललन सिंह ने हमला कर दिया। पुलिस ने शुरू की जांच, कार्रवाई की तैयारी घटना की पुष्टि करते हुए लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें IND vs ENG: पाकिस्तानी पेसर का टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय… Feb 2, 2025 Jalore News: Meeting Regarding Peace And Law And Order Under… Apr 27, 2025 Source link Like0 Dislike0 28200500cookie-checkBihar News Dial 112 Team Attacked In Vaishali Soldier Injured During Dispute – Bihar Newsyes
Comments are closed.