Bihar News : Dig Dismissed Accused Bihar Police Inspector Extortion From Gold Merchant Saran Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

डीआईजी नीलेश कुमार और आरोपी थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
डीआईजी ने बिहार के एक थानेदार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया है। आरोपी थानेदार पर शहर के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली करने का आरोप है। मामला मकेर थाना क्षेत्र का है। छपरा शहर के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार गुप्ता को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली के आरोप में संलिप्त निलंबित पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन मकेर थाने के थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और गृहरक्षक सह थाने के गाड़ी का चालक अनिल कुमार सिंह के विरूद्ध मकेर थाना कांड संख्या-05/25 दर्ज कर पुलिस अवर निरीक्षक सह मकेर के थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उक्त प्रकरण में मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा मकेर के थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए सारण के पुलिस उप-महानिरीक्षक को अनुशंसा भेजी गयी थी।

Comments are closed.