बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आवाह्न पर सुपौल जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 29 मार्च तक तीन दिवसीय ओपीडी बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
