Bihar News: Double Murder In Patna, Bodies Of Both Found On The Roadside, Criminals Shot Them: Bihar Crime – Amar Ujala Hindi News Live
पटना के बिक्रम में मंगलवार सुबह दो युवकों की लाश मिली है। अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। घटना बिक्रम थानाक्षेत्र के मंझौली सिंघाड़ा मार्ग स्थित आहार के पास हुई। सुबह टहलने निकले लोगों ने दो युवकों के शव देखे तो इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस एफएसएल टीम की मदद से जांच में जुट गई। हालांकि, अभी तक मृतक दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Comments are closed.