Bihar News : Dri Seized Foreign Cigarette Price Fifteen Million In Muzaffarpur Bihar Police Smuggling Meaning – Amar Ujala Hindi News Live

डीआरआई की टीम ने की कार्रवाई।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की विदेशी सिगरेट की एक बड़ी कंसाइनमेंट को जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि विदेशी सिगरेट की खेप को बांस के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित मैट्ठी टोल प्लाजा के पास की गई है। नॉर्थ ईस्ट म्यांमार निर्मित सिगरेट की खेप को गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था। इस क्रम में DRI ने उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद जिले के दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

Comments are closed.