Bihar News: Due To Heat, The Timing Of Rajgir Safari, Zoo Safari, Nature Safari Has Changed: Nalanda News – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 23, 2025 बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। अगले पांच दिनों तक हीट वेव चलने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में पटना, नालंदा, गया, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज का पारा 40 डिग्री के पार चला गया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए राजगीर में स्थित जू सफारी और नेचर सफारी के संचालन समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब 24 अप्रैल से ये दोनों सफारी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी। यह निर्णय वन विभाग और सफारी प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वन विभाग के डीएफओ राजकुमार एम और जू सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने एक संयुक्त आदेश जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है। आदेश के अनुसार, वर्तमान में राजगीर का अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और बिहार मौसम सेवा केंद्र के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। बिहार के महाकांड: जब नक्सलियों ने हंसिया-कुल्हाड़ी से काटा 34 मासूमों का गला, परिजनों को दिखाया था खौफनाक मंजर डीएफओ राजकुमार ने बताया कि दोपहर के समय तेज धूप और लू चलने से न केवल पर्यटकों बल्कि वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने प्रातःकालीन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। पर्यटकों को दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि सफारी दोपहर दो बजे तक खुली रहेगी। प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वह भ्रमण के दौरान पर्याप्त पानी पीएं, उचित कपड़े पहनें और गर्मी से बचाव के अन्य उपाय अपनाएं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि बीमारी और बेहोशी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यह भी पढ़ें Amroha: Adopted Sister Killed Brother Chirag, Threw The Body… May 12, 2024 Indian Rupee : करेंसी मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर, डॉलर ने… Feb 20, 2025 Source link Like0 Dislike0 26223000cookie-checkBihar News: Due To Heat, The Timing Of Rajgir Safari, Zoo Safari, Nature Safari Has Changed: Nalanda News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.