Bihar News : Eleven Criminals Arrested Murder Case After Kidnapping Of Pune Businessman Patna Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
पुणे के व्यवसायी की पटना में हत्या मामले में पुलिस ने 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन गिरफ्तार 11 अपराधियों में वैशाली और नालंदा के अपराधी शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह 10 बजे यह सूचना मिली कि पुणे के एक कारोबारी सिंदे का परिवार वालो से संपर्क नही हों रहा है। परिवार वालो का कहना था कि 11 अप्रैल की रात 8 बजे पटना एयर पोर्ट आने के दौरान घर वालों से उनकी बात हुई थी, लेकिन इसके बाद संपर्क नही हो पाया। सूचना के बाद तत्काल पटना पुलिस हवाई पहुंची और मामला हवाई अड्डा थाना में दर्ज कराई गई।
